मीटर टेस्टिंग में देरी बनी सोलर उपभोक्ताओं की परेशानी, एक्सईएन कार्यालय स्तर पर लैब खोलने की मांग, निवर्तमान पार्षद राजेश वर्मा ने एक्सईएन जीएल गुप्ता को सौंपा ज्ञापन




चौमूं। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत चौमूं क्षेत्र में बढ़ती रूफटॉप सोलर सिस्टम सोलर स्थापना को देखते हुए मीटर टेस्टिंग प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर मंगलवार को निवर्तमान पार्षद राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के मोरीजा रोड स्थित जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर अधिशाषी अभियंता जीएल गुप्ता से भेंटकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से वर्मा ने बताया कि वर्तमान में विद्युत विभाग द्वारा मीटर टेस्टिंग की सुविधा सर्किल स्तर पर ही उपलब्ध है, जहाँ विभागीय मीटरों के साथ-साथ पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत लगने वाले सोलर एवं नेट मीटरों की भी टेस्टिंग करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि सीमित संसाधनों एवं बढ़ते कार्यभार के कारण वर्तमान में मीटर टेस्टिंग में औसतन 15 से 20 दिन का समय लग रहा है, जबकि आगामी ग्रीष्मकाल में सोलर सिस्टम लगवाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में और अधिक वृद्धि होने की संभावना है, जिससे यह समय और बढ़ सकता है।

वर्मा ने कहा कि मीटर टेस्टिंग में होने वाले विलंब के कारण उपभोक्ताओं को सोलर सिस्टम इंस्टॉलेशन के बावजूद लंबे समय तक सोलर चालू होने का इंतजार करना पड़ता है, जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ समय पर उपभोक्ताओं तक नहीं पहुँच पाता और आमजन को अनावश्यक असुविधा का सामना करना पड़ता है।

ज्ञापन के माध्यम से वर्मा ने अधिशाषी अभियंता गुप्ता से प्रत्येक अधिशासी अभियंता कार्यालय स्तर पर मीटर टेस्टिंग लैब स्थापित की किए जाने की मांग की। जिससे मीटर टेस्टिंग की प्रक्रिया तेज हो सके, उपभोक्ताओं के सोलर सिस्टम समय पर चालू हों, विभागीय कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी बने, तथा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का उद्देश्य समयबद्ध रूप से पूर्ण हो सके। 


इस मौके पर बाबूजी छीतरमल बरेवाल, नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष भानु प्रसाद सैनी भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने