विराट हिंदू सम्मेलन की सफलता को लेकर शुक्रवार को सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता भगवान गणेश को देंगे निमंत्रण, 25 जनवरी को आयोजित होगा विराट हिंदू सम्मेलन



चौमूं । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में चौमूं नगर की केशव बस्ती का विराट हिंदू सम्मेलन 25 जनवरी को आयोजित होने वाले सम्मेलन को लेकर गुरुवार को घट क्रमांक 1 व 2  की बैठक  आयोजित हुई । 


बैठक में व्यवस्था प्रमुख शंकर जिंदल ने बताया कि  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 16 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे बालिका आदर्श विद्या मंदिर से संपूर्ण केशव बस्ती के समाज बंधु व मातृशक्ति के द्वारा सैकड़ो की संख्या में गढ़ गणेश मंदिर में गणेश जी  को निमंत्रण दिया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। कार्यक्रम की संरचना में 25 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे कार्यक्रम प्रारंभ होगा। 


जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंच परिवर्तनों के अनुसार केशव बस्ती के परिवारों का सम्मान समारोह रहेगा व संपूर्ण केशव बस्ती की मातृ शक्ति के आह्वान पर 1100 महिलाओं के द्वारा विशाल कलश व शौर्य यात्रा रहेगी। जिसमें केशव बस्ती के संपूर्ण हिंदू परिवारों के सदस्य परिवार सहित सम्मिलित होंगे। 


बैठक में समिति अध्यक्ष योगी सैनी, समिति मंत्री अटल मेठी, समिति के संरक्षक नंदकिशोर  कूलवाल, राधे श्याम शर्मा बाग वाले, अजय सैनी, निखिल सैनी, विष्णु बालेश्वर, रवि सैनी, नीलकमल, आशा शर्मा, सुरेश सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने