जीवन सुरक्षा एवं पर्यावरण रक्षा संस्था ने किया करोना योद्धाओं का सम्मान

चौमूं। जीवन सुरक्षा एवं पर्यावरण रक्षा संस्था के द्वारा मुख्य सलाहकार आनंद मिश्रा एवं संस्था अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा के सानिध्य में राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. नीतू चौधरी के मुख्य अतिथि में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी लॉकडाउन में जब हम सब घरों में थे तब स्वास्थ्य कर्मी अपनी स्वास्थ्य एवं परिवार की चिंता किए बिना राष्ट्रहित एवं जन सेवा के लिए संकल्पित होकर दिन- रात सेवारत थे। स्वास्थ्य कर्मियों ने सामाजिक सरोकारों में एक नया अध्याय जोड़ते हुए हम सबको मानव सेवा की सीख दी ऐसे कोरोना योद्धाओं  का सम्मान करके संस्था अपने आपको गौरवान्वित महसूस करती है। 

इस अवसर पर राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र के अधीनस्थ आने वाली ए एन एम, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, योगा टीचर एवं अन्य स्टाफ का संस्था का दुपट्टा ओढा कर ,स्मृति चिन्ह,  प्रशस्ति पत्र एवं पर्यावरण संवर्धन के लिए एक-एक पौधा भेंट कर अभिनंदन किया गया। 
इस अवसर पर संस्था प्रभारी सुभाष तिवारी , चौमूं तहसील प्रभारी गजानंद शर्मा  ,भविष्यवक्ता रविंद्राचार्य, चौमू तहसील समन्वयक राजेंद्र शर्मा ,विमलपुरा शाखा अध्यक्ष मुकेश मेहता, बनवारीलाल बागड़ा, गोविंदगढ़ शाखा अध्यक्ष देवानंद शर्मा ,रवि कुमार कुमावत रितेश योगेश्वर कमलेश कुमारी ,मुकेश कुमारी, महिंद्रा कुमारी रविंद्र यादव सहित गणमान्य बंधु एवं अस्पताल स्टाफ उपस्थित था चौमूं तहसील प्रभारी गजानंद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने