पंचायत समिति व जिला परिषद चुनावों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई आयोजित


चौमूं। शहर के मोरीजा रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के सानिध्य में कांग्रेस (congress) कार्यकर्ताओं की पंचायत समिति सदस्य व जिला पार्षद चुनावों को लेकर बैठक हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव देकर कांग्रेस पार्टी की जीत की रणनीति बनाईं। 

पूर्व विधायक सैनी ने कहा कि पंचायत समिति सदस्य व जिला पार्षद के चुनाव कार्यकर्ताओं का चुनाव है अगर हम सब सामूहिक रूप से यह चुनाव लडे़ तो निश्चित ही पंचायत समिति गोविंदगढ़ में प्रधान कांग्रेस का होगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि टिकट के दावेदार अनेक हैं, लेकिन टिकट केवल एक को ही मिलेगा। 

चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने बताया कि नगरपालिका चुनावों में ग्रामीण के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो कार्य किया है उसके परिणाम स्वरूप नगरपालिका में कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है। अब नगरपालिका पार्षद व नगर कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस दावेदारों को विजय बनवाने के लिए कार्य करना है। 

इस मौके पर पार्षद हनुमान नटवाडिया, सीताराम जीतरवाल, आशीष यादव, फिरोज नागोरी,राजेंद्र इंदौरा, कमल भातरा, एडवोकेट धीरेंद्र सैनी, महेश यादव, सायरमल सैनी, इमामुद्दीन कुरेशी, आमिर खान, रमेश चंद्र सैनी, अनिल कुमार सैनी, पहलाद गुलिया, शंकरलाल जांगिड़, सरवत आलम, ओम प्रकाश यादव, महेश कुमार नायक, अशोक कुमार रच्छौया, सुभाष सैनी, सांवरमल कुमावत, छीतरमल बबेरवाल, हनुमान बागड़ा, श्याम सुंदर पाराशर, शरदचंद चौहान, छीतरमल जलथुरीया, रामचंद्र भोमाका, कमल सिंह यादव, महेंद्र यादव, लाला मोहम्मद, विनोद आर्य, कौशल तंवर, मुन्ना पठान, गजानंद सैनी, अजय जाटावत, मनीष सैनी, एमडी भदला, कैलाश बुटोलिया, राकेश इंदौरा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने