शाखा प्रबंधक का अभिनंदन कर दी विदाई,जल संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक करने का दिया संदेश


श्रीमाधोपुर ( हरि ओम कुमावत )। केनरा बैंक (Cenra Bank) के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार चौधरी के हाल ही फतेहपुर स्थानांतरण के बाद कस्बे के गणमान्य लोगों एवं विभिन्न संगठनों ने चौधरी का नागरिक अभिनंदन कर उन्हें विदाई दी।

नागरिक अभिनंदन एवं विदाई समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने चौधरी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा शाखा प्रबंधक होते हुए लोगों को लाभ पहुँचाने हेतु लीक से हटकर कार्य किए हैं। जिसके फलस्वरूप लोगों के दिलों में जगह बनायी है। यही नहीं सामाजिक सरोकारों में भी हमेशा अग्रणी रहे है। तभी तो श्रीमाधोपुर (Shrimadhopur) के इतिहास में यह पहला अवसर है कि किसी शाखा  प्रबन्धक को स्थानांतरण पर नागरिक अभिनंदन कर इस प्रकार से भव्य विदाई दी जा रही है।

स्काउट गाइड संघ के सचिव अशोक तिवाड़ी मऊ ने कहा कि शाखा प्रबंधक के रूप में चौधरी का कार्यकाल तो निःसंदेह बेमिसाल रहा ही है। इसके साथ ही स्काउट आन्दोलन को भी अपनी सेवाएं देकर हर सम्भव सहयोग देते रहे हैं। तिवाड़ी ने उपस्थित लोगों का आवाहन किया की जल संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करें पानी किसी फेक्ट्री में तैयार नहीं किया जा सकता समय रहते इस पर गहनता से विचार करें ताकि जल को लेकर जो गम्भीर समस्या है तथा आगे आने वाली भयावह स्थिति से निजात मिल सके।

चौधरी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया कि आगे भी ऐसे ही प्रयास करेंगे की यहां से भी अधिक फतेहपुर (Fatehpur) के लोगों के दिलों में जगह बना सकूं।
कार्यक्रम में पानी की एक एक बूंद बचाने हेतु बेनर के माध्यम से आमजन को जल संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

समारोह के प्रारम्भ में चौधरी का स्काउट संघ के सचिव अशोक तिवाड़ी मऊ, कोषाध्यक्ष बनवारी लाल कुमावत, शिवपाल सिंह शेखावत एवं स्काउट्स ने स्काउट परम्परानुसार स्कार्फ पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया। वहीं गणमान्य लोगों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर साफा शोल एवं स्मृतचिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन कर विदाई दी।
इस अवसर पर सामाजिक राजनैतिक आध्यात्मिक शैक्षिक स्काउटिंग सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने