चौमूं।भारतीय किसान संघ चौमूं तहसील की नियमित मासिक बैठक कृषक विश्राम स्थल प्रांगण में आयोजित हुई जिसमें नई कार्यकारिणी का विस्तार किया गया व किसानों की समस्याओ पर चर्चा की गयी।
बैठक में सभी सदस्यों ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजकर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए क़ानून बनाए जिससे किसान को फ़सल का न्यूनतम मूल्य मिल सके, राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर जयपुर जिले में नदियों को जोड़कर पानी लाया जाए जिससे रामगढ़, कालख बांध व बाँडी नदी में पानी आ सके, डेढ़ इंच फ़्वारा सिस्टम पर अनुदान दिए जाए ,अभी गाइडलाइन में नहीं होने की वजह से हज़ारो किसान वंचित है व राज्य सरकार ने अभी घरेलू बिजली कनेक्शन में स्थायी शुल्क बढ़ाया है जो ग़लत है आदि मांगों की गई।
उपरोक्त चारों माँगो को लेकर चौमूं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया।
इस अवसर पर डॉ. सांवर मल सोलेट तहसील अध्यक्ष, हनुमान सिंह नाथवत संभाग उपाध्यक्ष, शैतान शेरावत मंत्री, अजय पलसानिया उपाध्यक्ष चौमूं, चोथमल बोबास्या, रामेश्वर घोसलिया, संभाग जैविक प्रमुख ओमप्रकाश लाम्बा, युवा प्रमुख रामेश्वर ढबास,राजस्व प्रमुख सुवालाल यादव सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।