चौमूं। ग्राम अनन्तपूरा के सामुदायिक भवन खाल्डा में स्वर्गीय बिहारी लाल जी एवं स्वर्गीय राहुल पंचोली की पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
आयोजन समिति के आशीष सेगड़ा ,संजय पंचोली, भंवर बलेसरा, वासुदेव पंचोली, अर्जुन पंचोली ने बताया कि शिविर में कुल 101 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया एवं निशुल्क चिकित्सा चिकित्सा शिविर में 300 लोगों ने अपने स्वास्थ्य एवं आंखों की जांच करवाई, इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक रामलाल शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव , स्थानीय सरपंच मदन टोडावता,भाजपा बांसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम पंचोली , उपसरपंच मांगीलाल बलेसरा,जेतपुरा सरपंच डॉ सुरेश गुलिया , पूर्व सरपंच मंगल शर्मा, गजानंद पंचोली समेत अन्य को अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम में निशुल्क चिकित्सा शिविर में के. आर. मेमोरियल हॉस्पिटल चौमू एवं श्रीराम आई हॉस्पिटल रामपुरा ने अपनी सेवाएं दी जिसमें गांव के व्यक्तियों का निशुल्क शुगर बीपी एवं आंखों की जांच की वह निशुल्क दवाइयां भी दी।
इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि गांव के व्यक्तियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाना पंचोली परिवार के लिए निश्चित रूप से साधुवाद का पात्र है । लोगों की मदद के लिए सक्षम सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए एवं रक्तदान से किसी अनजान व्यक्ति की आप जान बचाने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर आयोजन समिति के रमेश पंचोली ,महेंद्र पंचोली ,अशोक पंचोली ,सचिन पंचोली, बाबूलाल पंचोली रामबाबू शर्मा, पप्पू शर्मा, सुभाष सेगड़ा मुकेश ढाबा वाला ,लालचंद भिंडा, बाबूलाल घोसल्या, नांछी लाल शर्मा, मुरारी शर्मा, किशन पंचोली ,शिवराम पंचोली , प्रहलाद घोसल्यां, सियाराम पंचोली ,अभिषेक पंचोली से समेत सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे।