रेनवाल । कस्बे के श्री कृष्ण बिहारी जी गिरधारी जी महाराज का बड़ा मंदिर में पांच दिवसीय झूला महोत्सव कार्यक्रम बुधवार से शुरू हो गया। बड़ा मंदिर के महंत जुगल शरण महाराज के सानिध्य में आयोजित इस झूला महोत्सव कार्यक्रम को लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है। कोरोना गाइडलाइन की पालना के तहत मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
बुधवार शाम को ठाकुर जी को पालने में बिठाकर वन विहार कराया गया। इसके अलावा मंदिर प्रांगण में विविध झांकियां सजाई गई। पांच दिन तक मनाए जाने वाले इस झूला महोत्सव को लेकर मंदिर में प्रतिदिन ठाकुर जी की अलग-अलग झांकियां सजाई जाएगी। इसके अलावा मंदिर परिसर पर भव्य सजावट भी की गई है। बड़ा मंदिर में मनाए जाने वाले इस झूला महोत्सव की जिले में खास पहचान है। महोत्सव को लेकर शहर सहित आसपास के गांव एवं सुदूर प्रदेशों में रहने वाले लोग रक्षाबंधन के पर्व पर ठाकुर जी के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में यहां पर आते हैं।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)