रेनवाल। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष के प्रदोष पर आज कस्बे के प्रसिद्ध नवनिर्मित मस्त महादेव मंदिर में भव्य झांकी सजाकर भगवान शिव की महा आरती की गई।इस मौके पर नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष तथा मंदिर समिति सदस्य मुकेश गोयल ने बताया कि कस्बे के दशहरा मैदान में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर मस्त महादेव मंदिर का अभी हाल ही में जन सहयोग से पुनः निर्माण कराया गया है। इसलिए प्रथम श्रावण मास के शुक्ल पक्ष पर आज भक्तो के द्वारा मंदिर की सजावट करते हुये मनोरम एवम् भव्य झांकी सजाई गई। मध्यप्रदेश से पधारे अवधेशानंद संत के सानिध्य में पुजारीजी ने शंकर भगवान की महा आरती की।
इसी के साथ पंडित रुपनारायण शर्मा ने शिव तांडव का पाठ भी किया। इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश गोयल के साथ पुजारी नाथजी महाराज,पंडित रुपनारायण शर्मा,ताराचंद जांगिड,मुकेश पटवा,ओमप्रकाश जोगी,शंकर स्वामी,ब्रह्मप्रकाश सोनी, अध्यापक बिहारीलाल शर्मा,मोहन स्वामी,सूर्यकांत शर्मा सहित मंदिर समिति सदस्य एवम् भक्तजन उपस्थित रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)
पौधा उग् जायेगा तब ना
जवाब देंहटाएं