रेनवाल । क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्यौहार पारम्परिक तरीके से और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बहिनो से जहाँ अपने भाईओ के राखी बांध कर अपनी रक्षा का संकल्प लिया वही धर्मगुरुओ ने जनप्रतिनिधिओ के राखी बांध कर उनको आशीर्वाद दिया तथा जनता के प्रति उनको अपनी जिम्मेदारी का अहसास भी कराया है।
इसी प्रकार धर्म गुरु के रुप में निम्बार्क पीठ के महंत श्री श्री 1008 श्री जुगलकिशोर शरण महाराज,बडे मंदिर ने रेनवाल नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल के राखी बांधते हुये अपना आशीर्वाद दिया तथा आम जनता के हितार्थ कार्य करने की बात कही। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)