युवा शक्ति टीम ने बेंक की एफडी देकर बालिका का जन्मोत्सव मनाया


रेनवाल। पचकोडिया पंचायत भवन मे युवा शक्ति टीम पचकोडिया के द्वारा 28 वीं महिला को बेटी जन्मोत्सव पर सम्मानित किया गया। युवा शक्ति टीम ने सुमन देवी पत्नी राजू बावरिया के बेटी ममता का जन्म होने पर इसको इकत्तीस सौ रुपये की सुकन्या योजना के तहत यूको बैक की एफडी देकर बालिका का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में युवा शक्ति टीम पचकोडिया के सभी सदस्य भी मौजूद थे।युवा शक्ति टीम पचकोडिया के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों मे़ ब्रांड एम्बेसडर आरएएस अधिकारी ओम प्रभा तथा संरक्षक आरएएस अधिकारी मुकेश कुमार मूंड का मार्गदर्शन हमेशा रहता है ।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने