जयपुर। मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2020-21 बजट अभिभाषण में आमजन को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से उपलब्ध करवाये जाने की घोषणा की थी । उसी की अनुपालना में जनवरी 2021 में ग्राम पंचायत कालाडेरा में पायलट स्टडी की गई थी । इस पायलट स्टडी से प्राप्त तथ्यों के आधार पर इसे समस्त राजस्थान में लागू किया गया है।
पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी राहुल जैन ने राशन डीलर, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक की मीटिंग ली और सभी को राज्य सरकार की महत्वाकाक्षी योजना जन आधार के बारे में बताया ।
उन्होंने राशन डीलर को निर्धारित अवधि में प्रपत्र भरकर ग्राम विकास अधिकारी को देने हेतु पाबंद किया तथा ग्राम विकास अधिकारी उन केवाईसी प्रपत्रो की जांच कर ई मित्र को देगा। ई मित्र के द्वारा उन प्रपत्रो की केवाईसी की जाएगी।
विकास अधिकारी अनिल सोनी ने सभी अधिकारी, कर्मचारियों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
डॉ. सुदीप कुमावत ने बताया कि गोविन्दगढ़ ब्लॉक में लगभग 84 प्रतिशत सदस्यों की मैपिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 16 प्रतिशत सदस्यों के राशन कार्ड के डेटाबेस का जन आधार के डेटा बेस से केवाईसी के द्वारा मैपिंग का कार्य किया जाना है।
ब्लॉक में 17525 परिवारों के राशन कार्ड की जन आधार कार्ड से मैपिंग होना शेष है तथा 637 परिवार ऐसे हैं जिनके पूरे परिवार का जन आधार नामांकन नही हो रखा है।
कुमावत ने सभी राशन डीलर और पंचायत समिति के अधिकारी,कर्मचारियों को मैपिंग से शेष रहे परिवारों का केवाईसी प्रपत्र भरने और उसको भरने में आने वाली समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस दौरान आमेर बी एस ओ अमित शर्मा ने फील्ड में आने वाली समस्याओं के बारे में बताया। मीटिंग में रशद अधिकारी बबिता यादव व इन्द्राज मीना ने भी सभी डीलरों को निर्धारित अवधि में काम पूरा करने को कहा।