जयपुर । चौमूँ उपखंड के ग्राम मोरीजा मे विधायक रामलाल शर्मा ने मोरीजा के पूर्व सरपंच बलबीर शर्मा के साथ निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया। मोरीजा के पूर्व सरपंच बलबीर शर्मा ने बताया की विधायक रामलाल शर्मा ने जेडीए द्वारा नगर निगम के नाम 9.63 हैक्टेयर भूमि आवंटित करवाई थी, जिसमे प्रथम चरण मे लगभग 80 लाख रुपए की लागत से चार दिवारी का कार्य हो चुका है।
अब दूसरे चरण मे लगभग एक करोड रूपये स्वीकृत हुए है, जिसमे अपूर्ण चारदिवारी को पूर्ण करना, एक थ्री फेस बोरिंग व गौशाला के बीच मे से निकल रही सड़क के दोनो ओर दीवार बनाकर सुरक्षित करना आदि कार्य शामिल है। इस मौके पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा की मोरीजा मे निर्माणाधीन गौशाला के बनने से आस-पास के गाँवो के किसानो को काफी राहत मिलेगी और गौमाता को रहने को आशियाना और खाने को चारा नसीब होगा।
विधायक शर्मा ने शुरू से ही गौमाता के प्रति संवेदनशीलता दिखाई है। उन्होने अपने पहले कार्यकाल से ही ग्राम पंचायतो मे गायो के लिए गौशालाओ के लिए काफी सकारात्मक प्रयास किए है। जिसका परिणाम है कि आज चौमूँ विधानसभा क्षेत्र मे लगभग 10 गौशालाए संचालित है, उन्होने अपने विधायक कोष से लाखो रूपये इन गौशालाओ के निर्माण पर खर्च करवाए है। साथ ही जन सहयोग से भी बहुत से कार्य करवाए है और भामाशाहो को प्रेरित कर हर महिने इन गौशालाओ मे चारे की व्यवस्था भी करवाते है।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष रामलाल चौपड़ा, सरस डेयरी सचिव कैलाश चौपड़ा, बूथ अध्यक्ष महावीर जांगिड, कैलाश सैनी, हरफूल चौपड़ा, हनुमान गुर्जर सहित कई लोग शामिल हुए।