रेनवाल। पंचायत समिति रेनवाल के नवनिर्वाचित प्रधान संतोष वर्मा एवं उप प्रधान घीसालाल जाट ने आज पदभार संभाल लिया है। पुरानी तहसील भवन में बनाये गये पंचायत समिति के अस्थाई कार्यालय का आज जनसेवक विद्याधरसिंह चौधरी ने विधिवत उदघाटन किया।
फुलेरा विधानसभा के तीनो नगरपालिका में अपना बोर्ड बनाने के बाद दोनो पंचायत समिति सांभर एवं रेनवाल में भी कांग्रेस का बोर्ड बनने पर जहां विद्याधरसिंह चौधरी का कद बढा है वही कांग्रेसी कार्यकर्ताओ में भी जोश दुगुना हुआ है। कई वर्षो के बाद क्षैत्र में कांग्रेस को मिली अच्छी सफलता की खुशी के बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने नेता विद्याधरसिंह चौधरी का 111 मीटर लंबा साफा बांधकर एवं 51 किलो फूलों से बनी जीत की माला पहनाकर सम्मान किया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि फुलेरा ब्लाक अध्यक्ष राकेश वर्मा, फुलेरा नगरपालिका अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, रेनवाल नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल, उपाध्यक्ष छीतरमल परेवा, पूर्व प्रधान मनसाराम बांगडवा, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष बैथनाथ सोनी के साथ पंचायत समिति के सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद, उम्मीद्वार एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कितने रुपए में बिक करके यह खबर लिख रहे हो पंचायत समिति के 19 में से 9 मेंबर अनुपस्थित थे
जवाब देंहटाएं