ग्राम विकास अधिकारियों ने दिया सांभर पंचायत समिति मुख्यालय पर दिया धरना

 
रेनवाल। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर 1 सितंबर से आंदोलन चल रहा है।इसी आंदोलन के तृतीय चरण में आज प्रदेश की 352 पंचायत समितिओ के 10 हजार ग्राम विकास अधिकारियो के द्वारा धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यानाकर्षण करने का कार्यक्रम बनाया गया था।

इसी कडी में सांभर पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना दिया गया।ग्राम विकास अधिकारी रणजीतसिंह भाटी ने बताया कि रेनवाल,जोबनेर एवम् सांभर पंचायत समिति के अधीन आने वाली सभी पंचायतो के ग्राम विकास अधिकारीओ द्वारा सांभर धरना दिया गया।सरकार द्वारा मांगे नही मानने की स्थिति में आगामी योजनाओ से अवगत कराते हुये ग्राम विकास अधिकारी रणजीतसिंह भाटी ने स्पष्ट शब्दो में बताया कि मजबूर होकर संघ ने कठोर निर्णयो का फैसला लिया  है।इसके तहत राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ का आज से प्रशासन गांवो के संग अभियान के प्री कैंप एवम् गांव सभाओ के बहिस्कार का निर्णय लिया गया है। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने