जयपुर चूरू जयपुर ट्रेन का ठहराव व मासिक टिकट चालू कराये जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन


चौमूं । गोविंदगढ़ निवासियों ने गोविंदगढ़ मलिकपुर रेलवे स्टेशन मास्टर को जयपुर- चूरू -जयपुर (डेमू / फास्ट पैसेंजर)  ट्रेन का ठहराव व मासिक टिकट चालू कराये जाने को लेकर  ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि कोविड 19 की दूसरी लहर जाने के बाद कोरोना पॉजिटिव केस कम होने पर राज्य सरकार द्वारा अनलॉक किये जाने के बाद दिहाड़ी मजदूरो / दैनिक वेतन भोगी, सरकारी व निजी सेवा / नौकरी पेशा में काम कर रहे कार्मिकों को दोगूना किराया लगाकर बसों अथवा निजी वाहनों से आना जाना पड़ रहा है। रेल प्रशासन द्वारा धीरे धीरे सभी प्रकार की श्रेणियों की ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी जा रही है। इसी क्रम में सीकर व जयपुर आने जाने के लिए पैसेंजर ट्रेनों से सीकर, रींगस, छोटा गुढा, गोविंदगढ़, लोहरवाड़ा, चौमूं, भट्टों की गली, निंदड बेनाड से रोजगार की तलाश में नियमित रूप से मजदूरों को शहरों की ओर नियमित जाना पड़ता है। इस तंगहाली के दौर में बसों अथवा निजी वाहनो व रोडवेज का सफर महंगा पड़ रहा है। इसलिए जयपुर चूरू जयपुर, जयपुर - - सीकर- जयपुर पैसेंजर / फ़ास्ट पैसेंजर का ठहराव एवं दोनों और नियमित रूप से चलाये जाने (2 ट्रैन सुबह व 2 ट्रैन शाम नौकरी पेशा यात्रियों के अनुकूल) व मासिक टिकट चालू किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने