रोट तीज का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया, 48 दीपक प्रज्वलित कर जैन समाज ने कि महाआरती

रेनवाल। कस्बे में रोट तीज का पर्व जैन समाज ने उत्साह पूर्वक मनाया। इस मौके पर 48 दीपक प्रज्वलित कर जैन समाज ने महाआरती भी की।समाज के प्रवक्ता विनोद कुमार गंगवाल ने बताया कि जैन समाज के प्रमुख त्यौहार में से एक रोट तीज का पर्व आज स्थानीय जैन समाज पूरे उल्लास के साथ मनाया।पुरे दिन चले कार्यक्रम में प्रातः अभिषेक एवं शांति धारा की गई।
भगवान का प्रथम अभिषेक विमल कुमार विकास कुमार विनायक द्वारा किया गया। रोट तीज के अवसर पर 24 तीर्थकरो की पूजा एवं भक्तामर मंडल विधान की सामूहिक पूजा की गई। महिलाओं के द्वारा रोट तीज की कथा का वाचन करते हुये परिवार की सुख समृद्धि की कामना की गई। सायः काल भक्तामर के मंत्रों पर 48 दीपक प्रज्वलित करते हुये सामूहिक आरती की गई।
इससे पूर्व जैन समाज द्वारा आज रोट तीज पर चांदी का भक्तामर मंडल विधान प्रभु को समर्पित किया गया।इस अवसर पर समाज अध्यक्ष गुण सागर ठोलिया,मंत्री महेंद्र पाटनी,अमरेश पहाड़िया,राजकुमार बिलाला भंवरलाल विनायका आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर महिला मंडल एवं पाठशाला परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने