प्रथम आराध्य गणेशजी के रचाई मेहंदी, आज होगा अभिषेक, कोरोना गाइडलाइन के चलते मंदिर प्रांगण में सामूहिक कार्यक्रम स्थगित

रेनवाल। शहर के गढ़ बाजार स्थित विघ्नहर्ता गणेश मंदिर में आज सुबह विद्वान पंडितों द्वारा गणेश जी की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद गणेश जी का सिंजारा मनाया गया। गणेश सेवा समिति अध्यक्ष कैलाशचंद जोगीदास ने बताया कि सरकारी गाईड लाईन का पालन करते हुये इस बार भी गणेशजी का मेला नही भरेगा। 
इसी प्रकार गणेश चतुर्थी पर होने वाले सभी सामूहिक कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये।केवल गणेशजी की पूजा आरती से संबन्धित कार्यक्रम ही होगे।इस दौरान कल प्रथम पूज्य के हाथों में मेहंदी रचाई गई। आज शुक्रवार को सुबह विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ भगवान का अभिषेक किया जाएगा।बाद में मनोरम झांकी सजाई जाएगी। किसी भी प्रकार की भीड नही हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने