हिन्दू संगठनो ने चारों दरवाजों पर गणेश जी की पूजा अर्चना की


चौमू। आज शहर के ऐतिहासिक चारों दरवाजों पठानों के मोहल्ले के दरवाजे पर बावड़ी गेट के दरवाजे पर रावण गेट दरवाजे पर और होली दरवाजे पर उसके बाद गढ़ गणेश मंदिर के दरवाजे पर विराजमान प्रथम पूज्य गणेश जी की प्रतिमा के सिंदूर करके गणेश जी को सजाया गया और पूजा अर्चना करके गणेश चतुर्थी मनाई गई। चौमू शहर जब से बसा हुआ है तब से लेकर आज तक चारों दरवाजों पर विराजमान गणेश जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना करके गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इसी तरह आज भी हिंदू संगठनों द्वारा हिंदू रक्षक दल व शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मिलकर गणेश जी की प्रतिमाओं पर पूजा अर्चना करके गणेश चतुर्थी मनाई गई। 
इस मौके पर शिवसेना तहसील अध्यक्ष यतेन्द्र यादव,कानाराम निठारवाल, हिंदू रक्षक दल से राजेश गोरा, अध्यक्ष समीर चौधरी, नगर प्रमुख लक्ष्मीनारायण बागड़ी,राहुल योगी ,अभिषेक चौहान ,अशोक सैनी ,बंटी सैनी आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने चारो दरवाजो पर जाकर गणेश चतुर्थी मनाई गई और प्रदेश में फेल रहे कोरोना महामारी से बचने के लिए श्री गणेश जी भगवान से कामना की गई की सभी प्रदेशवासियों की स्वास्थ्य व सुरक्षा की कामना की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने