दशलक्षण मंडल विधान महापर्व, चंदनबाला महिला मण्डल द्वारा पेश किये गये लघु नाटिका पर दर्शक हुये भाव-विभोर

रेनवाल। शहर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे दशलक्षण मंडल विधान महापर्व के तीसरे दिन पंडित नमन कुमार शास्त्री ने उत्तम आर्जव धर्म के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। समाज प्रवक्ता विनोद गंगवाल के अनुसार समाज,परिवार में धर्म का क्या योगदान है इस विषय पर मंदिर में चल रहे दशलक्षण मंडल विधान महापर्व में विभिन्न कार्यक्रमो के द्वारा विस्तार पूर्वक समझाया जा रहा है।
इसी कडी में आज चंदनबाला महिला मण्डल के द्वारा एक लघु नाटिका कुलभूषण एवम् देशभूषण का भी विमोचन किया गया।नाटक के मार्मिक दृश्यो पर दर्शको के आंखो में आंसू आ गये तथा नाटक में मां की भूमिका निभाने वाली सुनीता पाटोदी ने सजीव चित्रण पेश कर दर्शको को भाव-विभोर कर दिया। नाटक का  निर्देशन कमल पाटनी तथा मंच संचालन पूजा काला ने किया। इससे पूर्व नाटक के उदघाटनकर्ता एवं वरिष्ठ सदस्य कैलाश गंगवाल, दीप प्रज्वलन कर्ता महेन्द्र बाबुजी, मुख्य अतिथि पंकज गंगवाल, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल अध्यक्षता कर रहे समाज अध्यक्ष गुणसागर ठोलिया एवं मंत्री महेन्द्र पाटनी की विशिष्ट उपस्थिति ने कलाकारो का हौसला बढाया।
इस मौके पर महिला मण्डल अध्यक्ष अंजु काला, उपाध्यक्ष अलका ठोलिया, संरक्षक भंवरीदेवी गंगवाल, सोनम गंगवाल, लक्की गंगवाल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। 
इस प्रकार महिला मण्डल की मंत्री सीमा गंगवाल एवं टीम ने नाटक प्रस्तुतीकरण में अपना विशेष योगदान दिया।इस प्रकार रविवार को जैन मंदिर में उत्तम आर्जव धर्म मनाया गया। श्री दिगंबर जैन मंदिर में जलाभिषेक और शांतिधारा हुई। इसका सौभाग्य महावीर प्रसाद, कमल गंगवाल को मिला।सैकड़ों की उपस्थिति में नित्य पूजा और महामंत्र नवकार का विधान वाचन पंडित नमन शास्त्री ने कराया।  शाम को मंगलज्योति और महाआरती हुई। इस प्रकार जैन नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष विकास काला,मंत्री अमित ठोलिया एवम् टीम सहित समाज के सभी सदस्य अपनी उपस्थिति देते हुये दशलक्षण मंडल विधान पर्व पर हो रहे सभी कार्यक्रमो में अपना सहयोग दे रहे है। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने