रेनवाल। गणेश चतुर्थी पर आज रेनवाल कस्बे के चौमू दरवाजे पर विराजमान गणेशजी की पूजा अर्चना की गई।पंडित जितेन्द्र जोशी ने बताया कि रेनवाल कस्बे की एकमात्र ऐतिहासिक धरोहर चौमू दरवाजे पर विराजमान गणेशजी की आज विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई।
इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणेशजी का अभिषेक किया गया।ऐतिहासिक धरोहर चौमू दरवाजे पर स्थित गणेशजी की पूर्ति रेनवाल की स्थापना के साथ ही विराजमान की गई थी।इसी के साथ शुरु से ही हर व्यक्ति इस दरवाजे से गणेशजी का आशीर्वाद लेकर ही निकलता था।इस मौके पर वार्ड पार्षद भागचंद सरोज,पंडित महेन्द्र जोशी,माली राम सोनी,मंगल महाराज,मनोज लाटा,भवानी शंकर सोनी,माधव सोनी,राजेंद्र स्वामी आदि भक्तो ने गणेशजी की पूजा अर्चना की । (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)