उत्तम क्षमा धर्म के साथ दशलक्षण पर्व हुये प्रारम्भ

रेनवाल। उत्तम क्षमा धर्म के साथ आज से जैन समाज के दशलक्षण पर्व प्रारम्भ हुये।स्थानीय जैन के प्रवक्ता विनोद गंगवाल ने बताया कि जैन समाज के सबसे बडे त्यौहार दशलक्षण का पर्व आज उत्तम क्षमा धर्म के साथ शुरु हुआ।इस मौके पर श्रवण संस्कृति संस्थान,सांगानेर-जयपुर से पधारे पंडित नमन कुमार शास्त्री ने जैन मंदिर में उत्तम क्षमा धर्म पर प्रवचन देकर दशलक्षण पर्व की शुरुआत की।
इससे पूर्व प्रातः भगवान का अभिषेक और शान्तिधारा का कार्यक्रम हुआ।जितेन्द्रकुमार सुनीलकुमार छाबडा के द्वारा प्रातःकालिन अभिषेक किया गया।इसी के साथ केवलचंद बिलाला,विकास काला के नेतृत्व में समाज के द्वारा दशलक्षण मण्डल विधान की पूजा की गई। सायं काल भक्तामर के काव्यो के साथ दीप प्रज्वलित करते हुये सामुहिक आरती की गई।दशलक्षण महापर्व के प्रथम दिन आज धीरज ठोलिया,अनुराग गोधा,प्रतिक बिलाला,मनोज गंगवाल,हितेश ठोलिया,राहुल ठोलिया,रजत बाकनीवाल आदि उपस्थित रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने