रेनवाल। आज शिक्षक दिवस के मौके पर रेनवाल की ऑनलाइन शिक्षण संस्थान My Rising India के निदेशक R.S.SIR और B.S.SIR ने शिक्षको का सम्मान किया।नेवी,रक्षा,सैनिक शिक्षा के क्षैत्र में देश-विदेश के लाखो छात्रो को ऑनलाईन शिक्षा देकर मार्गदर्शन करने वाली होनहार एवम् अनुभवी शिक्षको की टीम का सम्मान किया गया।
शिक्षको का सम्मान करते हुये ऐजूकेशन टीम के निदेशक R.S. SIR ने बताया कि हमारी टीम से जुडते सभी अनुभवी शिक्षको के द्वारा पिछले कई वर्षो से छात्रो को शिक्षा के द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा जिसमें राज्य के साथ-साथ देश-विदेश के लाखो विद्यार्थी ऑनलाईन एवम् ऑफ लाईन जुडे हुये है।
आज शिक्षक दिवस के मौके पर R.S.SIR और B.S.SIR के द्वारा अनुभवी टीम का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।इस मौके पर मुकेश सर,संजय सर,अभिषेक सर,पंकज सर,गौरव सर,राजू सर,रामनिवास सर,लोकेश सर,रवि सर एवं टीम का सम्मान किया गया।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)
Nice 👍
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंJai Hind sir
जवाब देंहटाएं