यूईएम,जयपुर में दो दिवसीय शिक्षुता प्रशिक्षण के लिए नौकरी मेला (रोजगार शिविर) का हुआ शुभारंभ


जयपुर। राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड (उत्तरी क्षेत्र) शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार व यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट,(यूईएम),जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में यूईएम,जयपुर कैंपस में दो दिवसीय (दिनांक 5 और 6 जनवरी 2023) को राजस्थान के सबसे बड़े प्लेसमेंट (नौकरी) शिक्षुता प्रशिक्षण के लिए नौकरी मेला 2023 (रोजगार शिविर) का माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप  प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड के निदेशक एस के मेहता, सहायक निदेशक मानस खवास , यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी , रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार शर्मा , डीन अनिरुद्ध मुख़र्जी , उप निदेशक परियोजना- संदीप कुमार अग्रवाल आदि शामिल हुए। 


शिक्षुता प्रशिक्षण (रोजगार मेले) में कुल 25 मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हो रही है साथ ही साथ लगभग 1830 विद्यार्थी जो अनेको राज्यों के है ने रजिस्ट्रेशन  किया है।  आज लगभग 583 विद्यार्थिओं ने प्रशिक्षण के लिए साक्षात्कार में शामिल हुए और कल अंतिम दिन भी लगभग 400 -450 विद्यार्थिओं के शामिल होने की संभावना है।    

राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड (उत्तरी क्षेत्र) शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक एस के मेहता ने बताया की 1 साल की ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थी को अनेको अच्छी अच्छी कंपनियों में नौकरी के अवसर प्राप्त  होते है जिसमे विद्यार्थी को अच्छी सैलरी भी मिलती है।  निदेशक मानस खवास ने बताया की विभाग पुरे देश में काम करता है जिसका राजस्थान में जयपुर के रूम न. 10, महिला आईटीआई के सामने, बनीपार्क जयपुर में भी ऑफिस है और इसकी वेबसाइट www.boatnr.org व www.mhrdnats.gov.in है, जिस पर अधिक जानकारी के लॉगिन कर सकते है।  
  
यूनिवर्सिटी उप निदेशक परियोजना संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया की शिक्षुता प्रशिक्षण के लिए नौकरी मेला 2023 (रोजगार शिविर) में इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/फार्मास्यूटिकल्स/सामान्य स्ट्रीम जैसे बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम, बीबीए, बीसीए इत्यादि में स्नातक/तकनीशियन अपरेंटिस के रूप में स्नातक/तकनीकी अपरेंटिस के रूप में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा राज्यों के वर्ष 2020, 2021 व 2022 के उत्तीर्ण पात्र स्नातक विद्यार्थी शामिल हुए । 

उपरोक्त राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना(एनएटीएस)में भाग लेने वाली कुछ कंपनियों में जैसे: बॉश लिमिटेड, याजाकी इंडिया प्रा.  लिमिटेड, मयूर यूनिकोटेर्स,  जॉयसन आनंद अभिषेक सेफ्टी प्रा.  लिमिटेड,  केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड, पिनेकल इन्फोटेक सॉल्यूशंस,  हिंदवेयर लिमिटेड, एसके फाइनेंस लिमिटेड,  पीपुल्स इंडिया,जॉयसन आनंद मोबिलिटी प्रा.  लिमिटेड, ऑरिग्न आईटी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड , सम्वर्धना मदरसन, हावेल्स इंडिया आदि कंपनियों  के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। 

शिक्षुता प्रशिक्षण, रोजगार मेले में यूनिवर्सिटी के अनेको विभागों के प्रमुख, प्रोफेसर्स, स्टाफ सदस्यों साथ प्लेसमेंट विभाग के अनीश विश्वनाथ,  शंकर सिंह, सचिन पांडेय , राजा सरकार आदि शामिल हुए।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने