चौमूँ। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनने वाली ग्राम आष्टीकलां से किशनमानपुरा तक बनने वाली मिसिंग लिंक सड़क का शिलान्यास विधायक रामलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। ग्राम आष्टीकलां से किशनमानपुरा तक बनने वाली इस मिसिंग लिंक सड़क की लंबाई 3 किमी है और इसके निर्माण के लिए 87 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आष्टीकलां के खेल मैदान के पास आयोजित शिलान्यास समारोह में ग्रामवासियों द्वारा विधायक रामलाल शर्मा का माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मोके पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि ग्राम आष्टीकलां से किशनमानपुरा तक सड़क निर्माण से ग्रामवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। सड़कों के निर्माण कार्य से गांवों का शहरों के साथ जुड़ाव होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सरपंच संतोष देवी ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार जताया।
शिलान्यास समारोह में प्रधान रामस्वरूप यादव, जिला परिषद सदस्य शारदा देवी यादव, उपप्रधान कमला देवी जयप्रकाश चौधरी, भाजपा कालाडेरा मण्डल अध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य नारंगी देवी कुमावत, लालचन्द यादव, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष साँवरमल चौधरी, भुतेडा सरपंच गोरीशंकर नेतड, किशनमानपुरा सरपंच हरदेव देवन्दा, सहकारी समिति किशनपुरा अध्यक्ष गोगराज रोज, पुर्व सरपंच मगन सिंह नाथावत, राजेन्द्र कुमावत, मोहनलाल बुनकर,
उप सरपंच अशोक कुमावत, बिरदीचंद कुमावत, बलिराम डागर, सुरजाराम डागर, शिम्भुदयाल नेतड, गणपत कुमावत, मदनलाल यादव, गोरीलाल बगडिय़ा, बंशीधर रोज, सुरजाराम रोज, शीशपाल वर्मा, भागचन्द भडालडा, लादुराम भडालडा, राहुल कुमावत, गोविन्दराम कुमावत, शंकरलाल कुमावत, भगीरथ फल्डोलिया, महेश कलवानिया, जगदीश निठारवाल, लक्षमण फल्डोलिया,
भाजपा कालाडेरा मण्डल महामंत्री रिशपाल कुमावत, भागचन्द कुमावत, शंकरलाल यादव, रामस्वरूप यादव, मदनलाल जडवाल, सुरजाराम जडवाल, कानाराम जडवाल, गोपाल नील, बंशीधर फलडोलिया, भोजराज कुमावत, बलराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।