बड़ी बहनों ने घोड़ी पर बैठाकर निकाली छोटी बहिन की बिंदौरी

 



चौमूं।  "बेटा बेटी एक समान "की विचारधारा को चरितार्थ करते हुए  सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश प्रसाद पिंगोलिया की सुपुत्री सानिया पिंगोलिया की विवाह से पूर्व ग्राम सामोद में घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकाली गई। 

आगामी 15 फरवरी को करणसर निवासी बिरजू पुत्र छोगा राम देवतवाल से चौधरी पैराडाइज सामोद में होंगी। 

सानिया पांच बहिनों में सबसे छोटी है तथा स्नातकोत्तर तक शिक्षा ग्रहण कर रखी है।  बड़ी बहनों ने मिलकर घोड़ी पर बैठाकर  बिंदौरी  निकाली। 

बड़ी बहन आशा ने बताया हमारे माता पिता ने हमारी  अच्छी परवरिश के साथ साथ शिक्षा दिलवाई है।  बिंदौरी के दौरान समाज बंधु , मेहमान तथा परिवारजन मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने