जयपुर। आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र चौमूं से एडवोकेट पवन कुमार प्रजापति के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या के अंदर रामलीला मैदान जयपुर में सभी कार्यकर्ता नगरपालिका के सामने एकत्रित होकर के तिरंगा रैली में पहुंचे। सभी कार्यकर्ता जयपुर पहुंच करके तिरंगा रैली में शामिल हुए।
एडवोकेट पवन कुमार प्रजापति आम आदमी पार्टी ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब को जयपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के साथ रिसीव करने पहुंचे गाड़ियों के काफिले के साथ विनय मिश्रा के साथ तिरंगा रैली स्थान तक पहुंचे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह दोनों पार्टियों का पांच 5 साल का बदलाव अबकी बार आम आदमी पार्टी खत्म कर देगी और जनता को पानी बिजली शिक्षा स्वास्थ्य आदि सुविधाओं आम आदमी पार्टी देगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने कहा कि हमारे पंजाब में पेपर लीक नहीं होंगे और जिन्होंने पेपर लीक किया है वह सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। पंजाब में भी अच्छी शिक्षा मोहल्ला क्लीनिक वृद्धावस्था पेंशन महिला सुरक्षा आदि सुविधाएं लागू कर दी गई है। अब इस बदलाव के दौर में राजस्थान के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के सभी विधानसभा से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के हेमंत अग्रवाल, एडवोकेट अमित शर्मा, श्याम सुंदर, एडवोकेट बनवारी शर्मा, राकेश कुमावत, हेमंत कुमावत, श्याम सिंह शेखावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।