रेनवाल । करणसर कस्बे स्थित पी एन पब्लिक सी सै स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक परमानन्द पूनिया ने कहा कि 12वीं के विदा होने वाले विद्यार्थी जीवन में आपस में जुड़े रहें,जीवन में एक दूसरे के काम आए ,अपने मिलने वालों के काम करवाएं ,अच्छी दोस्ती सफेद रंग की तरह बनाए रखें ,सफेद कलर को चाहे किसी भी रंग में मिला दो वही रंग बना रहता है ,जबकि सारे रंग मिलकर सफेद कलर नहीं बना सकते । जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच रखें ,नकारात्मक नहीं ।
करणसर कस्बे स्थित पी एन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शिवचरण सैनी पोस्ट मास्टर करणसर एवं विशिष्ट अतिथि गोपाल लाल कुमावत व्यापार मंडल के महामंत्री तथा संस्था निदेशक परमानंद पूनिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं , राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय विभिन्न खेलों के 62 खिलाड़ियों को उनके प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
12वीं के विदा होने वाले बच्चों को एक एक पोर्ट फॉलियो फाइल, ग्रुप फोटो एवं कलम देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर करणसर पोस्ट मास्टर ने भी बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए प्रेरणा दायक मोटीवेट किया, रसायन विज्ञान व कृषि विज्ञान के व्याख्याता गजानंद सोनी एवं धन्नालाल जाखड़ ने भी बच्चो को जीवन में मेहनत करने, ईमानदारी व सचाई के साथ आगे बढ़ते रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। 12वीं कक्षा के बच्चों द्वारा स्कूल को सिलिंग फैन, स्मार्ट व्हाइट बोर्ड, गिफ्ट दिए गए एवं सभी विद्यार्थियों को लड्डू वितरित किए गए । बच्चों ने बहुत ही अच्छे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, श्रेष्ठ कार्य क्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पोस्टमास्टर सैनी ने एक- एक पेन तथा गोपाल लाल कुमावत ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
शिक्षक कुलदीप सिंह नाथावत ने भी शानदार गीत की प्रस्तुति देकर बच्चों का मनोरंजन किया। साथ ही इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व विद्यार्थी रही कृषि पर्यवेक्षक सुनीता ओला , विनेश मेहरडा ,राहुल कुमावत आदि को भी स्मृति चिन्ह , साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया ।
उपस्थित महानुभावों ने 12वीं क्लास के बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप अपने जीवन में कामयाबी की जंग में आगे बढ़ें और अपने हिस्से की कामयाबी प्राप्त करें, हमारी ईश्वर से शुभकामनाएं हैं सभी ने बच्चों को आशीर्वाद व धन्यवाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की ।
इस अवसर पर कमलेश कुमावत, नरेंद्र कुमार शर्मा, पूनम शर्मा, गजानंद सोनी ,करण सिंह यादव, मुकेश कुमार ओला, पूनम तिवारी ,पीन्नू कंवर शेखावत ,धन्ना लाल जाखड़ ,राधिका तिवारी, हिना कंवर शेखावत ,कांता कुमावत , कुलदीप सिंह नाथावत प्रियंका कुमावत, अशोक यादव , मंजू यादव,हरबकस वर्मा, संतोष कुमार स्वामी ,मालीराम यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्य क्रम का संचालन हिन्दी की व्याख्याता पूनम शर्मा एवं कांता कुमावत ने किया । (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )