रेनवाल। प्रमुख किसान नेता तथा समाजसेवक के रुप में अपनी विशेष पहचान रखने वाले फुलेरा विधानसभा क्षैत्र के पूर्व विधायक स्व लक्ष्मीनारायण किसान की आज 32 वी पुण्यतिथि मनाई। कस्बे के किसान शिव मंदिर में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में जनप्रतिनिधि,सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी सहित बडी संख्या में किसान वर्ग ने पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण किसान को अपनी सादर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व विधायक एवं पुत्र रामनारायण किसान द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा, पूर्व पुलिस महानिदेशक हरिप्रसाद शर्मा, प्रमुख कांग्रेसी नेता विद्याधरसिंह चौधरी, युवा नेता राजेश ककरालिया, रेनवाल के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामगोपाल गीला,
देखें वीडियो: -
हनुमान प्रसाद जाखड वकील, मलिकपुर के पूर्व सरपंच भॅवरलाल सेपट, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सोनी, मनोनित वरिष्ठ पार्षद हरिराम वर्मा, यूथ कांग्रेस नेता मदन ऐचरा, राजस्थान मेघवंश के प्रदेश उपाध्यक्ष भॅवरलाल सांभरिया, हिगोनिया के पूर्व सरपंच दीपाराम ढाका , प्रमुख व्यापारी अशोक शर्मा, पूर्व सरपंच छीतरमल बागडा, डाॅ.रामप्रसाद लाखरान सहित सैकडो लोगो ने अपनी सादर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पूर्व दिनभर चले श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में क्षैत्र के प्रमुख लोगो ने अपने विचार रखते हुये प्रमुख किसान नेता एवं प्रमुख समाजसेवी रहे स्व लक्ष्मीनारायण किसान को क्षैत्र का महान नेता बताते हुये सभी से उनके आदर्शो पर चलने की बात कही।अपने पुरे राजनीति जीवन में हमेशा स्थानीय को आगे बढाने की बात कही।
धीरे-धीरे सभी के विचारो से आगामी विधानसभा के चुनावो में कांग्रेस से स्थानीय को ही टिकट देने की बात प्रमुखता से सामने आई। सभी लोगो के विचारो को सुनने के बाद पूर्व विधायक रामनारायण किसान ने भी अपने पिता स्व लक्ष्मीनारायण किसान के समाजसेवा के कार्यो को स्मरण करते हुये विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से टिकट मिलने पर चुनाव लडने की बात भी कही।
इस प्रकार कांग्रेस की टिकट चाहने वालो में फुलेरा क्षैत्र से एक प्रमुख नाम ओर जुड गया है। इस अवसर पर स्व लक्ष्मीनारायण किसान की पोती मधु किसान ने भी अपने दादा की राजनैतिक एवं सामाजिक पारी को याद करते हुये उनकी प्रेरणा को आगे बढाने की बात भी कही। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का मंच संचालन प्रमुख शिक्षक पी डी कुमावत ने किया। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )