हर घर तिरंगा अभियान यात्रा: आलीसर, सांदरसर, सीतारामपुरा, मलिकपुर, नरसिंहपुर, लोहरवाड़ा, अन्नतपुरा–चिमनपुरा आदि गांवों में पहुंची यात्रा, यात्रा का ग्रामीणों ने जोश व उत्साह के साथ किया स्वागत

 



चौमूं। विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर भाजपा युवा नेता शंकर गोरा के नेतृत्व में चल रही हर घर तिरंगा अभियान यात्रा आज आलीसर, सांदरसर, सीतारामपुरा, मलिकपुर, नरसिंहपुर, लोहरवाड़ा, अन्नतपुरा–चिमनपुरा आदि गांवों में पहुंची। 

यात्रा का ग्रामीणों ने जोश व उत्साह के साथ स्वागत किया व आने वाली 14 तारीख को चौमूं नगर में होने वाली विशाल तिरंगा रैली में आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में आने को कहा।

भाजपा युवा नेता शंकर गोरा ने बताया कि अब तक 35 हजार से अधिक तिरंगे  वितरण चौमूं विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में किया जा चुका है।  इस यात्रा का उद्देश्य हमारे देश के सैनिकों को हमारे देश की सरहदों को रक्षा कर रहे है उनका मनोबल बढ़ाना एवं  शहीद सैनिकों के परिवारजनों को संबल प्रदान करना है ।

हर घर तिरंगा अभियान यात्रा को उत्साह के साथ अपार स्नेह मिल रहा है व सभी लोग यात्रा की सराहना कर रहे है।युवा नेता शंकर गोरा के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं व स्थानीय लोगों ने सभी गांवों में घर घर तिरंगा वितरण किया।



यह यात्रा चौमूं  विधानसभा क्षेत्र मे  एक त्यौहार की तरह बन चुकी हैं जिसमे सब लोग इसे मना रहे हैं व बढ़–चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इस अवसर पर उपेन्द्र झालानी, ओमप्रकाश पारीक, मोहनलाल डागर, खेरासिंह शेखावत, वीरेंद्र सिंह शेखावत, जगदीश खतोदिया, मूलसिंह शेखावत, बाघसिंह, जगदीश , बुदाराम बुनकर, 

रतन बुनकर, लालचंद हरिजन, रतन बुनकर, मंगलचंद यादव, रंजीत मीणा, पूर्व सरपंच साधुराम बागड़ा, रामप्रसाद, पूर्व सरपंच मुरलीधर मीणा, पूर्व इकाई अध्यक्ष कैलाश कालाडेरा, मंडल उपाध्यक्ष कैलाश, फतेह सिंह, रामरतन, मूलचंद, करजीराम, नंदकिशोर, महेंद्र सिंह, कुंदन, प्रभू  भिंडा, कैलाश पारीक, मूलसिंह नरूका, 



मोती प्रधान, कैलाश शर्मा, राकेश यादव, श्याम शर्मा, जुगल कुमावत, पवन स्वामी, भवानी सिंह, पप्पू शर्मा, श्याम मीणा, विनीत मीणा, अर्जुन सेपट, सीताराम देवन्दा, अमित, नरेश पारीक, बाबूलाल यादव, सीताराम बागड़ा, श्याम चोपड़ा, सुरेश गोदारा आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने