फुलेरा एवं रेनवाल के एक शिष्ट मण्डल ने आज संसद भवन का किया भ्रमण, लोकसभा की कार्यवाही को प्रत्यक्ष रुप से देखा

 



रेनवाल। फुलेरा एवं रेनवाल के एक शिष्ट मण्डल ने आज नई दिल्ली में लोकसभा की सीधी कार्यवाही देखी।जयपुर ग्रामीण के सांसद कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड के सानिध्य में फुलेरा एवं रेनवाल के लगभग 30 सदस्यो के एक शिष्ट मण्डल में संसद भवन का भ्रमण करते हुये लोकसभा की सीधी कार्यवाही देखी।

इस कार्यवाही के दौरान शिष्ट मण्डल ने लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिडला,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,ग्रहमंत्री अमित शाह एवं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के सम्मुख सत्ता पक्ष एवं विपक्ष को देश से जुडे हर मुद्दे पर विचार रखते हुये देखा।

इस दरमियान भाजपा प्रमुख नेता एवं केन्द्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठोड ने भी अपने दमदार तर्को से कई बार विपक्ष को घेरा।

इसके बाद भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठोड ने राजस्थान की कानून व्यवस्था एवं राज्य में बढते रैप के मामलो को संसद में उठाते हुये राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरा। भीलवाडा में 14 वर्षीय बालिका के साथ रैप एवं फिर कोयले की भट्टी में जला कर मार देने के मामलो को पुरजोर तरीके से देश के सबसे बडे सदन लोकसभा में उठाया।



इस शिष्ट मण्डल ने अपने लोकप्रिय सांसद को इस तरह से जनहित के मुद्दो को संसद में प्रत्यक्ष रुप से उठाते हुये देखा।

इस शिष्ट मण्डल में फुलेरा से विष्णु सैन, एडवोकेट महेन्द्र कुमावत, शिवजीराम कुमावत, विनोद अरोडा, कमल शर्मा(कन्नु), जितेन्द्रसिंह कृष्णावत, रोहित सैन, गोविन्दसि़ह बडगुर्जर, सुरेश मिश्रा, महावीर बैनाडा, अमन शर्मा, अनिल शर्मा टीटु, रतन राजौरा,आलोक तिवाडी, संजय पारीक, 

संजय वाष्णैय एवं रेनवाल से भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष अभिनय प्रकाश शारदा, कैप्टन रतनसिंह नाथावत, कमल सारडा, विष्णु जाखोटिया, सुरेश पूनिया, शिवकुमार कुमावत, डाॅ.केशव सोनी सहित भाजपा के जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं पत्रकार साथी, पूर्व सैनिक सहित कई सदस्य शामिल रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने