चौमू । बाबा अमरनाथ कावडिया संघ चौमू नगर के तत्वावधान में 21अगस्त को आयोजित होने वाली विशाल नवम कावड़ यात्रा के पोस्टर का विमोचन कई जगहों पर किया गया। कावड़ संघ अध्यक्ष कुमार गौरव सैनी ने बताया कि इस दौरान जगतगुरु देवाचार्य अवध बिहारी महाराज श्री वीर हनुमानजी मन्दिर सामोद पर्वत पर किया गया।
इस मौके पर महाराज ने बताया कि धर्म का कार्य करने से व्यक्ति सदमार्ग पर चलता है और उसकी व उसके पूर्वजों की सद्गति होती है।