जयपुर। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश सह संयोजक प्रवीण कुमार सैनी के साथ ब्लॉक गोविंदगढ़ सहसंयोजक अमित कुमार सैनी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश डाबरिया, गोविंदगढ़ ब्लॉक संरक्षक रामलाल सैनी, गिरिराज जांगिड़, भगवान सहाय यादव, रवि सैनी, राकेश यादव सहित ब्लॉक के नर्सिंग कर्मियों ने जिला संघर्ष समिति के साथ निदेशालय का घेराव कर निदेशक अराजपत्रित सुरेश कुमार नवल को ग्यारह सूत्रीय मांगो के समाधान हेतु ज्ञापन दिया गया ।