भाजपा नेत्री डॉ सुषमा यादव की जनसंपर्क यात्रा का हुआ शुभारंभ, सरकार ने स्मार्टफोन के बजाए बेरोजगारों को रोजगार दिया होता - डॉ सुषमा यादव

 



चौमूं । नगर के गढ़ परिसर से आज भाजपा नेत्री डॉक्टर सुषमा यादव ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर जनसंपर्क यात्रा का शुभारंभ किया । इस दौरान मंदिर के महंत बालकृष्ण शर्मा ने डॉक्टर सुषमा यादव के तिलक लगाया  व  रक्षा सूत्र बाँधा।  डॉ यादव ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर  यात्रा के सफल होने का आशीर्वाद लिया। 

यात्रा शुरू करने से पहले पत्रकारों से  बातचीत में डॉक्टर सुषमा यादव ने जनसंपर्क यात्रा को लेकर कहा कि यात्रा गढ़ गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर टांकरड़ा , कालाडेरा , मंडा भिंडा होती हुई रात 8:00 बजे के करीब किशनमानपुरा में विसर्जित होगी। यादव ने कहा कि चौमूं की जनता परिवर्तन चाहती है और नया चेहरा भी । 

उन्होंने कहा कि चौमूं विधानसभा से कभी भी महिला को प्रत्याशी नहीं बनाया गया । स्थानीय जनता की मांग है कि  विधानसभा से चेहरा भी बदलना चाहिए और महिलाओ को भी अवसर मिलना चाहिए । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना जनसंपर्क यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।  

उन्होंने कहा की यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों  मिलने व गाँव की समस्याओं को जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की स्मार्टफोन के बजाए सरकार ने यदि बेरोजगारों को रोजगार देती तो ज्यादा अच्छा होता ।चार साल में हर इंसान दुखी रहा।  आज महिलाओ की इज्जत व आदर जरुरी है।  

वीडियो के माध्यम से भी देखें खबर...

रैली में सैकड़ो की संख्या में महिलाए व युवा शामिल रहे । रैली का मार्ग में कई जगहों पर ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने