21 अगस्त को म्हार कला से निकलेगी ऐतिहासिक कावड़ यात्रा, 101 महिलाएं भी लाएगी कावड़

 



चौमूं। बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमालेश्वर नाथ महादेव मंदिर महार कला से चौमूं तक कावड़ यात्रा निकाली जाएगी।  

बाबा अमरनाथ कावडिया संघ अध्यक्ष एडवोकेट कुमार गौरव सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कावड़ यात्रा में इस बार 101 महिलाओं के साथ 670 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। कावड़ यात्रा का मार्ग में कई स्थानों पर स्वागत भी होगा। 

कावड़ यात्रा दल 20 अगस्त को शाम 4.30 बजे कावड़ यात्रा के लिए चौमूं चौपड़ से रवाना होकर मालेश्वर मंदिर महार कला के लिए प्रस्थान करेगा।  वहां पर रात्रि कालीन प्रसादी के पश्चात भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा। 

21 अगस्त को सवेरे 4.15 बजे आरती के बाद कावडियो की पैदल यात्रा रवाना होकर महार कला से सामोद, बंदोल, निमड़ी, बाईपास, पक्का बंधा, बस स्टैंड, थाना चौराहा, धोली मंडी, सुभाष सर्किल, नया बाजार, चौपड, सदर बाजार होते हुए बापू बाजार स्थित श्रीमदन मोहनजी मंदिर शिवालय पर जलाभिषेक और महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

बाबा अमरनाथ कांवडिया संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा कावड़ यात्रा के लिए जनसंपर्क कर 670 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया है और यात्रा के लिए 1100 लोगों का लक्ष्य रखा गया है। 

कावड़ यात्रा में जयपुर का जिया बैंड, अजमेर का बैंड, भगवान शिव पार्वती की झांकी व अन्य झांकियां, रूद्र पाठ करते हुए 11 विद्वानों की टोली, झांझ डमरू दल, 101 महिला कावडियो का दल, सुरक्षा व्यवस्था में कावड़ संघ के वॉलिंटियर्स के अलावा चौमू क्षेत्र के सभी फिटनेस सेंटर के 50 वॉलिंटियर्स का दल, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का दल आदि मौजूद रहेंगे। 

वीडियो के माध्यम से देखें पूरी खबर ... 



कार्यक्रम को लेकर सामाजिक, व्यापारिक संस्थान, राजनीतिक और  गैर राजनीतिक संगठनों आदि से संपर्क किया गया है। कावड़ यात्रा का स्वागत नगर के सभी प्रमुख चौराहों व विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने