ब्राह्मण महासंगम को लेकर संत शिरोमणि गंगा दास महाराज के सानिध्य में हुई बैठक

 



चौमूं। आलीसर ग्राम पंचायत में भूधर दास जी के मंदिर पर चौमूं  तहसील सर्व ब्राह्मण महासभा की 3 सितंबर 2023 को जयपुर अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग में होने वाले ब्राह्मण महासंगम  को लेकर संत शिरोमणि गंगा दास  महाराज के सानिध्य में चौमूं तहसील सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष मास्टर श्याम शर्मा की अध्यक्षता में विप्र बंधुओं की एक मीटिंग का आयोजन किया गया । 

इस अवसर पर मास्टर श्याम शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की आज समाज को मजबूती देने की आवश्यकता है चाहे वह राजनीतिक दृष्टिकोण से हो चाहे वह शैक्षणिक दृष्टिकोण से हो और चाहे आर्थिक दृष्टिकोण से हो जब समाज एकीकरण होगा जब समाज में एक दूसरे के दुख तकलीफ को समझने का प्रयास करेंगे निश्चित रूप से समाज आगे बढ़ेगा। 

इन्हीं भावनाओं को साथ सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा जी ने 14 प्रतिशत आरक्षण  , परशुराम महर्षि गुरुकुल की स्थापना, राजनीतिक आरक्षण के अंदर पूर्ण भागीदारी की मांग को लेकर 3 सितंबर को विशाल विप्र महासंगम का आयोजन हो रहा है। 

प्रभु दयाल शर्मा पप्पू बागड़ा ने सभी विप्र बंधुओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या 10:00 बजे जयपुर रामनिवास बाग में पहुंचने का आह्वान किया । 

इस अवसर पर पंडित बंशीधर शर्मा मोतीलाल बागड़ा पवन शर्मा पत्रकार रामकिशोर शर्मा कैलाश बागड़ा प्रकाश शर्मा श्याम शर्मा वार्ड पंच विनोद शर्मा यासू स्वामी  बंशीधर शर्मा सहित काफी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैलाश शर्मा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने