कैफे बंद करवाने की मांग को लेकर महिलाओं का फूटा आक्रोश, दो घंटे तक सड़क मार्ग को किया जाम

 



श्रीमाधोपुर। कस्बे के वार्ड नंबर 13 की महिलाओं का आज आक्रोश फूट पड़ा और एसडीएम कार्यालय के समक्ष पहुंचकर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर धरने पर बैठ गई। मामले की जानकारी वार्ड न.13 में संचालित तीनों कैफों को बंद करवाने को लेकर महिलाएं आक्रोशित हो गई और एसडीएम कार्यालय के सामने प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

 महिलाओं का आरोप था कि वार्ड नंबर 13 में आवासीय कॉलोनी होने के बावजूद तीन कैफें संचालित हैं जिनमें आए दिन अनैतिक कार्य होते हैं, और इन अनैतिक कार्यों को रोकने को लेकर कई बार उन्होंने पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन तथा मौखिक रूप से अवगत करवाने के बावजूद भी अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

महिलाओं का आरोप है  कि आए दिन हो रहे अनैतिक कार्यों के चलते आवासीय कॉलोनी में गलत प्रभाव पड़ रहा है और प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा। वार्ड में संचालित सभी कैफे को बंद करवाने की मांग को लेकर महिलाओं ने युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विक्की बिंवाल के नेतृत्व में  आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने एसडीएम कार्यालय के सामने दरी बिछाकर धरने पर बैठ गई और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। 

महिलाओं का कहना था कि जब तक संचालित सभी कैफें को बंद नहीं करवाया जाएगा तब तक उनका विरोध जारी रहेगा महिलाओं के जाम लगाने के बाद मुख्य सड़क मार्ग पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। विरोध प्रदर्शन की सूचना के बाद मौके पर पूर्व भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्याम चौधरी भी पहुंचे और महिलाओं के साथ धरने पर बैठ गए। 

1 घंटे की सूचना के बाद मौके पर थाना अधिकारी राजवीर सिंह पहुंचे और आक्रोशित महिलाओं से समझाइश का प्रयास किया लेकिन महिलाएं मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर टस से मस नहीं हुई लेकिन 2 घंटे बाद एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ के आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुई और जाम हटाया। दिलीप सिंह राठौड़ ने मामले में जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने