रेनवाल। कस्बे में आज किसान शिव मंदिर के पास विवेकानंद डिफेंस एंड कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ हुआ। बड़े मंदिर के महंत डॉक्टर जुगल किशोर शरण जी महाराज ने अपने कर कमलों से फीता काटकर शुभारम्भ किया । उदघाटन कार्यक्रम में अपने आशीर्वचन देते हुये महाराज ने संरक्षक गजेंद्र कुमावत मारोठिया और निदेशक अमित महरडा की देश सेवा के प्रति युवा सोच की तारीफ की।
इसी प्रकार नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि युवाओं के लिए यह एक बेहतर कल साबित होगा तथा गांवो में सेना भर्ती की शिक्षा को बढावा देने के कार्य की प्रशंसा भी की।
इस अवसर पूर्व उपाध्यक्ष सीताराम बासनीवाल ने कहा कि सद्गुण और संस्कारों को ध्यान में रखकर सुसंस्कार के लिए यह पुनीत कार्य अति आवश्यक है। इसी प्रकार
रेनवाल पंचायत समिति प्रधान संतोष वर्मा ने कहा कि सही मार्गदर्शन राष्ट्र हित में अच्छे कार्य के लिए बहुत आवश्यक है।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल,पूर्व उपाध्यक्ष एवं नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता सीताराम बासनीवाल,रेनवाल पंचायत समिति प्रधान संतोष वर्मा,
नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तोतला,महामंत्री राजेश रावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद रिंगस्या,समाजसेवी हीरालाल महरडा,सैनिक वेलफेयर सोसाइटी से रामगोपाल यादव,सब इंस्पेक्टर श्यामसुंदर महरडा, गजेंद्र कुमावत मारोठिया ,अमित महरडा,राकेश जोया,
विजेंद्र सांभरिया, भंवर लाल सांभरिया, बीएल चक, सब इंस्पेक्टर कमल कुमावत,एडवोकेट भंवर सिंह लखावत, फिजिकल ट्रेनर मालीराम प्रजापत और रविंद्र महरडा, तैयब निर्बाण, अमरचंद कुमावत, महेश सोनी, सुनील अणतपुरा, नरेंद्र कटारिया लालचंद भाटी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )