चौमूं। विधायक प्रवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के बहराइच विधानसभा से विधायिका एवं मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अनुराधा जायसवाल के सात दिवसीय चौमूं प्रवास के अंतर्गत खुशबू गार्डन में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में चौमूं विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष सहित 200 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन चौमूं मंडल के अध्यक्ष गजानंद कुमावत ने किया। बैठक में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम शर्मा का उद्बोधन रहा ।
जिन्होंने पार्टी को एकजुट होकर कार्य करने एवं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कटिबद्ध होने, बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के संबंध में बात की।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एवं बहराइच से विधायक अनुपमा जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं पर प्रकाश डाला व संगठन की स्थिति की समीक्षा की एवं प्रत्येक बूथ पर सक्रिय बूथ समिति एवं मजबूत शक्ति केंद्र विकसित करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में आशा मंडल अध्यक्ष श्री राम शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आशीष दुसाद, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कालूराम जाट सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया l