श्री राजपूत समाज, फुलेरा की सामाजिक संगोष्ठी का हुआ आयोजन, सामाजिक संगठन, आगामी विधानसभा में समाज को प्रतिनिधित्व देने सहित विभिन्न विषयों पर हुई व्यापक चर्चा


रेनवाल। भोजपुरा गांव में आज श्री राजपूत समाज, फुलेरा की एक सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।भोजपुरा गांव की श्री विजेन्द्र बाल भारती विद्यालय में आयोजित सामाजिक मिटिंग में फुलेरा विधानसभा क्षैत्र के लगभग सभी गांवो व शहरो से सैकडो समाज बंधु उपस्थित रहे।

श्री राजपूत सभा के महामंत्री एवं शिक्षाविद दौलतसिंह ने पूरी जानकारी देते हुए बताया की आज हुई मिटिंग में सामाजिक  संगठन, आगामी विधानसभा चुनाव में समाज को प्रतिनिधित्व देने सहित विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा हुई।

इस अवसर पर पधारे हुये सभी समाज बंधुओ ने समाज की एकजुटता, सामाजिक,राजनीतिक चेतना,बच्चो को उच्च शिक्षा के प्रति प्रेरित करने सहित विभिन्न सामाजिक मुद्दो पर अपने विचार रखते हुये गहन चर्चा की। चुनावों में समाज की दावेदारी और सकारात्मक भूमिका को लेकर आगामी 10 सितम्बर 2023 वार रविवार को मंढा भीम सिंह में एक बड़े स्तर की सामाजिक संगोष्ठी आयोजित करने का भी निर्णय लिया है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद दौलत सिंह खंगारोत ने किया।

इस अवसर पर अभिभाषक संघ सांभर के अध्यक्ष दीपेंद्रसिंह खंगारोत, श्री राजपुत सभा के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान पति गजेंद्र सिंह खंगारोत, महामंत्री दौलत सिंह खंगारोत, जयपुर राजपूत समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व सचिवालय अधिकारी संघ के अध्यक्ष शंकरसिंह मनोहर, पूर्व प्रधान रणवीर सिंह हरसोली, समाज के वरिष्ठ नेता श्यामसिंह मंढा, शिवसिंह प्रतापपुरा, पूर्व सरपंच करणी सिंह भोजपुरा, भँवरराज सिंह ड्योढ़ी, लादू सिंह ड्योढ़ी, गोपाल सिंह शिंभूपुरा, पूर्व सरपंच छितर सिंह चिरनोटिया, गोविंद सिंह भादवा, विजय सिंह जूनसिया, शिवराज सिंह मनोहर, पूर्व सरपंच किशोर सिंह खंगारोत, क्षत्रिय युवक संघ के श्याम सिंह चिरनोटिया, सरपंच बजरंग सिंह माल्यवास, सहकारी संघ समिति के अध्यक्ष नंद सिंह पृथ्वीपूरा, विजेंद्र बाल भारती के निदेशक विजेंद्र सिंह एडवोकेट, वीरेंद्र सिंह शेखावत, श्री राजपूत सभा के कोषाध्यक्ष नारायण सिंह राठौड़ सहित समाज के सैकडो बंधु उपस्थित रहे। ( विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने