माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर में मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार, बच्चो ने अपने हाथो से बनाई राखीयाॅ


रेनवाल। कस्बे की माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर में आज रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया।रक्षाबंधन के त्यौहार के अंतर्गत बालिकाओ ने अपने हाथो से सुंदर एवं आकृषण राखीयाॅ बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई।

इससे पूर्व कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथिगणो एवं विद्यालय की होनहार प्रतिभाओ ने रक्षाबंधन त्यौहार पर अपने विचार रखते हुये भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के बारे में भी बताया।

इस अवसर पर अपने हाथो से आकृषण राखी बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चार्वी कुमावत,दुसरे स्थान पर भावना पंवार एवं तीसरे स्थान पर राधिका मोयल सहित सभी विजेताओ को अतिथिगणो के करकमलो के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ.रामप्रसाद लाखरान, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद जगदीशप्रसाद कुमावत एवं लक्ष्मीदेवी कुमावत, विद्यालय व्यवस्थापिका जानकी दीदी, प्रधानाचार्य रश्मि तिवाडी, समिति सदस्य बसंत शर्मा, सव्यवस्थापक विष्णु जाखोटिया, शिक्षिका कुसुम शर्मा, रेखा शर्मा, गायत्री दीदी, गीता चौधरी, नीलम मिश्रा, राधेश्याम कुमावत, ज्योति मोयल, पुजा कुमावत सहित विद्यालय स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे‌। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने