मुस्लिम महासभा ने किया नवनियुक्त प्रथम एसडीएम का स्वागत

 



रेनवाल। मुस्लिम महासभा के पदाधिकारीओ ने आज रेनवाल के प्रथम नवनियुक्त एसडीएम भारत भूषण दीक्षित का सम्मान किया। मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ नवाब अली के सानिध्य में रेनवाल के पदाधिकारीओ ने एसडीएम साहब का माला और साफा पहनाकर स्वागत कियाl महासभा के सभी सदस्यों का एसडीएम साहब ने आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया l 

इस अवसर पर मुस्लिम महासभा जयपुर जिलाध्यक्ष डॉ नवाब अली, उपाध्यक्ष बाबुद्दीनं सोलंकी , महासचिव फूलमोहम्मद भाई ,शिक्षाविद इमरान लीलगर, तैयब निर्बाण,महासचिव ,सचिव राशिद भाई प्रधान,इस्लाम कायमखानी आदिल खान मजरु लोहार सहित कई पदादिकारी उपस्थित रहे।( विष्णु जाखोटिया की  रिपोर्ट )

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने