रेनवाल। बेटी दिवस पर आज श्री राजपूत सभा के तत्वाधान मे आमेर के कुण्डा गांव में आयोजित सम्मान समारोह में समाज की बेटियों का सम्मान किया गया। बेटी दिवस पर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ ही समाज की बेटियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यो और संस्कारोचित सफलता पर उनको सम्मानित किया गया एवं आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
समाज की सभी प्रतिभाओ को राजऋषि संत श्री श्री 1008 श्री समतारामजी महाराज नांद पुष्कर, श्री श्री 1008 श्री बालकदास जी महाराज बृंदावन के करकमलों से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री राजपूत सभा के केंद्रीय अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई, श्री राजपूत सभा जयपुर देहात के अध्यक्ष मोती सिंह सांवली,राजस्थान प्रशासनिक सेवा के बड़े अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत,पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित राजपूत समाज के गौरव लक्ष्मण सिंह लापोडिया,
जयपुर शहर राजपूत समाज के अध्यक्ष गणपत सिंह राठौर, निम्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर पंकज सिंह तोमर सहित अतिथिओ के रुप मे समाज के विशिष्टजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षाविद हनुमान सिंह नाथावत,दौलत सिंह खंगारोत महामंत्री फुलेरा विधानसभा और करतार सिंह तंवर शिक्षाविद ने किया।
इस अवसर पर ग्रामीण क्षैत्र में समाज के लिऐ उत्कर्ष कार्य करने पर श्री राजपूत सभा की फुलेरा विधानसभा ईकाई का भी विशेष सम्मान किया गया।
श्री राजपूत सभा के फुलेरा विधानसभा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह खंगारोत,महामंत्री दौलत सिंह खंगारोत सहित पूरी कार्यकारिणी का सम्मान किया गया। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )