चौमूं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन और चौमूं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की टिकट के दावेदार हरसहाय यादव अपने पैतृक गांव जयसिंहपुरा में कल प्रातः 10:00 बजे भूमि पूजन कर एवं परिवार के बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगे ।
गौरतलब है कि हरसहाय यादव मूल रूप से चौमूं विधानसभा क्षेत्र के जयसिंहपुरा गांव के निवासी हैं तथा पिछले कुछ वर्षों से काम के सिलसिले में उनके परिवार का निवास जयपुर में रहा ।
हरसहाय यादव ने बताया कि पिछले अनेक वर्षों से सामाजिक रूप से मैं चौमूं के लोगों के साथ जुड़ा हुआ रहा हूं और सभी के दुख सुख में शामिल हुआ हूं।
राजस्थान यादव महासभा जयपुर जिला ग्रामीण का अध्यक्ष रहते हुए मैंने चौमूं कस्बे में बालिकाओं के लिए छात्रावास का निर्माण करवाया, लाइब्रेरी का निर्माण करवाया।पिछले लगभग 40 वर्षों से कांग्रेस पार्टी का अनुशासित सिपाही रहते हुए पार्टी के आदेश अनुसार समस्त प्रकार की जिम्मेवारियों का ईमानदारी और मेहनत से निर्वहन किया है अब चौमूं विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में लोगों की सेवा करने की मंशा है ।
उन्होंने बताया वैसे तो क्षेत्र के लोगों से उनकी मुलाकात होती रहती है लेकिन कल प्रातः से अपने पैतृक गांव में बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के बाद विधिवत रूप से गांव-गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क करेंगे और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही जन उपयोगी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे , लोगों से मुलाकात करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को मत देने की अपील करेंगे।