रेनवाल। कस्बे के प्रमुख समाजसेवी एवं धर्मप्रेमी शिवचरण हरिओम महेश पटवा माहेश्वरी परिवार के द्वारा आयोजित श्रीशिव महापुराण कथा के छठे दिन आज भगवान शिव से जुडे विभिन्न पौराणिक प्रसंग सुनाये गये।
इस अवसर पर कथा वाचक पण्डित महेन्द्र जोशी मोनू महाराज ने सभी द्वादस ज्योतिर्लिंग के साथ भगवान शिव से जुडे सभी धार्मिक तीर्थ स्थलो के माहतम का भी वर्णन सुनाया। कस्बे में चल रही संगीतमय शिव महापुराण कथा में उपस्थित सभी भक्तजनो ने शिव भगवान से जुडे सभी प्रसंगो को भाव विभोर हो कर सुना।
इस अवसर पर भगवान के विशेष अवतार अर्धनारीश्वर एवं भगवान श्रीकृष्ण की मनोरम झांकी के द्वारा भगवान शिव से जुडा पुरा वृतांत भी सुनाया गया। अर्धनारीश्वर रुप में अशोक पटवा एवं भगवान श्रीकृष्ण की मनोरम झांकी में विमल असावा ने सभी का मन मोह लिया।सभी भक्तजन काफी देर तक मधुर भजनो पर नाचते रहे-झूमते रहे।
दिनांक 20 सितंबर से 26 सितंबर तक शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक निवास स्थान पर आयोजित शिव महापुराण कथा में बडी संख्या में भक्तजन उपस्थित होकर कथा का आनंद ले रहे है।
इस अवसर पर बडे मंदिर के महंतश्री डाॅ.जुगलकिशोरजी शरण महाराज ने भी कथा में अपनी उपस्थिति देते हुये सभी को अपने आशीर्वचन भी दिये।
इस अवसर पर आयोजक कर्ताओ द्वारा महाराजश्री का स्वागत सम्मान भी किया गया। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)