राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की यात्रा पर बरसे पुष्प, भष्ट्र सरकार के नुमाइंदों को वोट की ताकत से उखाड़ फेकने का काम करेगी जनता - छुट्टन यादव



चौमूं। लगातार राज्य व केन्द्र सरकार को जन समस्याओं को लेकर घेरने वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अब सरकार के खिलाफ सडकों पर दिखाई दे रही है। जंहा एक ओर जनता के बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी चौमूं में जनता के बीच अपना वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश करने में लगी हुई है तो वही दूसरी ओर सरकार के काले कारनामों की एक के बाद एक परत खोल जनता को सरकार के खिलाफ खडी़ करती नजर आ रही है। 

आपको बता दे कि हाल ही में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के द्वारा भगतसिंह जयंती के उपलक्ष पर निकाली जा रही किसान-जवान संघर्ष यात्रा को गांवो में जोरदार समर्थन मिल रहा हैं। 

जंहा एक ओर संघर्ष यात्रा पर जनता जगह- जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का अभिनंदन करती नजर आ रही है तो दूसरी ओर रात्रि चौपाल में अपार जुटी भीड़ यात्रा का मनोबल बढाने का काम कर रही है। रालोपा नेता छुट्टन यादव ने कहा कि रालोपा को मिल रहे हस्तेडा,  मण्डा भिण्डा, डोला काबास, घिनोई, कानरपुरा, विमलपुरा, कालाडेरा में जनमानस के अपार समर्थन से लग रहा है, कि चौमूँ में बदलाव निश्चित हैं। 

जनता इस बार के विधानसभा चुनाव में बदलाव के पूरे मूड में हैं, इस बार का मतदान ऐतिहासिक होगा, जो कि परिवर्तन के लिए होगा। किसान और नौजवान में व्यवस्था परिवर्तन को लेकर जो उत्साह एवं जोश दिखाई दें रहा हैं उससे स्पष्ट हैं हम परिवर्तन की तरफ बढ़ रहे हैं। 

रालोपा के बढते जनाधार को देखते हुए लगता हैं कि किसान पुत्र व्यवस्था परिवर्तन के लिए तैयार है जो कि भ्रष्ट सरकार के नुमाइंदों को वोट की ताकत से प्रदेश की सत्ता से बाहर करेंगे। 

यात्रा में विधानसभा प्रभारी रामबाबू गोरा, पूर्व अध्यक्ष मुकेश घोसल्या, गोविन्दगढ सरपंच महेन्द्र शर्मा, टांकरडा सरपंच सुरेश सोढ, उपसरपंच शंकर यादव, पंसस सोहन सबलानिया, पंसस धीरज यादव, पंसस पूजा धानका मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने