रेनवाल। फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत की अनुशंसा पर शहर के श्री कन्हैयालाल सांगाका राजकीय उप जिला चिकित्सालय के नवनिर्मित आउटडोर ब्लॉक का मंगलवार को भव्य शुभारंभ किया गया।
केंद्रीय विधि एवं न्याय (स्वतंत्र प्रभार) संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार के अर्जुन राम मेघवाल,सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत एवं चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने नवनिर्मित आउटडोर भवन का फीता काटकर एवं शिलान्यास कर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 52 वर्षों में कांग्रेस सरकार द्वारा कोई निश्चित प्लेटफार्म तैयार कर भारत के विकास की कोई योजना नहीं बनाई गई लेकिन पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा एवं चिकित्सा पर आधारभूत ढांचा तैयार कर विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विति की है।
देश में शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर मेडिकल, नर्सिंग कॉलेज एवं आधुनिक अस्पतालो का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर मेघवाल ने फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत की अनुशंसा पर किशनगढ़ रेनवाल में बनाए गए उप जिला अस्पताल के मॉडल सीएचसी भवन के लिए कुमावत का आभार प्रकट करते हुए आमजन से निर्मल कुमावत पर भरोसा जताने की बात कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम श्री योजना के तहत देश की प्रत्येक विधानसभा में 2 करोड रुपए की लागत से आधुनिक विद्यालयों का निर्माण कर रही है। जिसके तहत किशनगढ़ रेनवाल की मोहनपुरा बालाजी स्कूल को भी चिन्हित किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, राव राजेंद्र सिंह, राजपाल सिंह शेखावत, सतीश पूनिया एवं रामलाल शर्मा ने भी संबोधित करते हुए भाजपा की केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए डबल इंजन की सरकार बनाने की बात कही।
इससे पहले आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर उप जिला अस्पताल अधीक्षक डाॅ.आर पी सेपट, व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक असावा, प्रतिपक्ष नेता सीताराम बासनीवाल, नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तोतला, महामंत्री बनवारी प्रजापत, राजेश रावत, पूर्व प्रधान दुर्गेश वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेन्द्र रिंगस्या, सैनिक वैलफेयर सोसायटी के पदाधिकारीगण सहित सैकडो ग्रामीण उपस्थित रहे।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)