केसीएफ फाउंडेशन के संस्थापक ने पंडित रविंद्र आचार्य को 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड-2023' से किया सम्मानित

मुंबई। मयूर हाल, बीएमडब्ल्यू के शोरूम के पास अंधेरी वेस्ट में गांधी जयंती पर केसीएफ फाउंडेशन  के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023' का भव्य आयोजन किया गया । 

कार्यक्रम में राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं नगर निवासी अंतरराष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य आप भव्य स्वागत के साथ सम्मान किया गया।
पंडित रविंद्र आचार्य ने बताया कि ज्योतिष क्षेत्र में सटीक भविष्यवाणी करने पर महात्मा गांधी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में बॉलीवुड के सितारे ,पदम श्री, पदम भूषण श्री उदित नारायण, धीरज कुमार- एक्टर, डायरेक्टर, 
दिलीप सैन - संगीत निर्देशक, अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत,  ACP- संजय पाटील, एक्टर- अली खान, ACP Railway- बाजीराव महाजन ने महात्मा गांधी रत्न अवार्ड देकर पंडित रविंद्र आचार्य को सम्मानित किया।

आपको बता दे की आचार्य को मुंबई में पहले भी  दादा साहब फाल्के आइकन अवार्ड, लिफ्टा अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

आचार्य ने काफी बॉलीवुड सितारों की भविष्यवाणी की है।

आचार्य ने बताया कि काफी बॉलीवुड सितारों की भविष्यवाणी की है जो सत्य साबित हुई है । कई उद्योगपति ,फिल्म स्टार, क्रिकेटर, राजनेता आचार्य से परामर्श लेते हैं।

डॉ . कृष्णा चौहान फाउंडेशन केसीएफ के संस्थापक ने आचार्य का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने