इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में रेनवाल तहसील की 6000 महिलाओ को मिले स्मार्ट फोन, नरेगाकर्मी, कालेज-स्कूली छात्राओ को भी मिले फोन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जताया आभार

रेनवाल। राज्य सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत रेनवाल तहसील में अब तक लगभग 6000 महिलाओ को स्मार्ट फोन मिल चुका है।रेनवाल तहसील स्तर पर गांव पचकोडिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दिनांक 12अगस्त 2023 से शुरु हुये शिविर में अब तक लगभग छ हजार मोबाईल का निशुल्क वितरण किया जा चुका है।

पूरे राजस्थान में हर तहसील स्तर पर स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है।इन स्मार्टफोन के जरिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभी जनकल्याणकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुचाने का काम किया गया है।

यह स्मार्टफोन महिलाओ को निशुल्क दिया जा रहा है।प्रथम चरण में शहरी व ग्रामीण नरेगाकर्मी,विधवा महिलाओ के साथ-साथ सरकारी कालेज एवं  सरकारी विद्यालय की कक्षा 9 से 12 की छात्राओ को चयनित किया गया है। 



गांव पचकोडिया में मिल रहे इंदिरागांधी स्मार्ट फोन को पाकर सभी महिलाओ एवं स्कूली छात्राओ ने राज्य के लोकप्रिय एवं जनहितैषी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया है।

क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेसी नेता भी इन शिविरो में अपनी उपस्थिति देते हुये व्यवस्थाओ में सहयोग प्रदान करते हुये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओ को आमजन तक पहुचा रहे है।

ऐसा ही कुछ नजारा गांव पचकोडिया में चल रहे शिविर में भी आज देखने को मिला।इस शिविर में क्षैत्र के प्रमुख युवा कांग्रेसी नेता एवं टीम जगदीश गंगा ककरालिया के सदस्य राजेश ककरालिया भी बराबर अपनी उपस्थिती देकर लोगो को सहयोग प्रदान कर रहे।

चयनित हुई सभी पात्र महिलाओ एवं स्कुली छात्राओ को आज अपने हाथो से मोबाईल वितरित करते हुये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभी जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी भी दी।

पचकोडिया में लग रहे शिविर में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के रेनवाल प्रौग्रामर सी एम काजला, सहयोगी राजेश कुमावत, राजेश यादव, महेन्द्र कुमावत, कम्प्यूटर अनुदेशक गंगाराम चोधरी, सुरेश ढांका, राजु बांगडवा, दीपक कुमावत, मानसिंह तथा 

राजीव गांधी युवा मित्र के इस्लाम खान, जगदीश सैनी, मुकेश कुमावत, मोबाईल विरतण के किशन शर्मा, राजु शर्मा सहित स्थानीय पुलिस चोकी प्रशासन भी सहयोग प्रदान कर रहे है।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने