भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का किया जाएगा आयोजन

चौमूं । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चौमूं तहसील के अधिकांश विद्यालयों में गायत्री प्रज्ञापीठ संस्थान चोमू के द्वारा 6 अक्टूबर 2023 की दोपहर 12 से 1 बजे तक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । 

यह परीक्षा विगत बीस वर्षों से विद्यालयों में आयोजित करवाई जा रही है । इस बार भी चोमू तहसील के 40 विद्यालयों में परीक्षा संपन्न की जाएगी । परीक्षा में लगभग 5000 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। 


परीक्षा आयोजित करवाने से पूर्व सभी विद्यालयों में कार्यकर्ता संपर्क कर छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए प्रेरित करते हैं। गायत्री परिवार ट्रस्ट के सचिव राजकुमार शर्मा ने बताया कि "अध्यापक है युग निर्माता ,छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता " की सोच के साथ विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति का गौरव बोध कराने, वैज्ञानिक अध्यात्मवाद का प्रतिपादन करने, भारतीय वैज्ञानिक ऋषियों के शोध कार्यों का ज्ञान करने एवं जीवन जीने की कला को आत्मसात करने का इस परीक्षा का उद्देश्य है । 


साथ ही बताया कि यह परीक्षा 11 भाषाओं में होती है और भारत के 22 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों ,नेपाल तथा भारत के कुल 400 से अधिक जिलों के दो लाख से अधिक विद्यालयों में लगभग दो लाख शिक्षकों के अमूल्य सहयोग से लाखों छात्र - छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं । 


इस दौरान ट्रस्ट उपाध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र सिंह बिजावत ने बताया कि जो भी छात्र या छात्रा राज्य, जिला, तहसील स्तर पर प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करता है उस बालक - बालिका को पुरस्कृत किया जाता है और संबंधित शिक्षकों को सम्मान पत्र भी प्रदान किया जाता है। 

वही कोषाध्यक्ष सांवरमल अग्रवाल ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों में व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों की स्थापना करना है । विद्यालयों में संपर्क हेतु मदनलाल विजयवर्गीय , रामधन टाक,  सुभाष शर्मा,मालचंद बुनकर, रोहित गोठवाल,  एवं नाथूलाल जाट,प्रज्ञापीठ कार्यकर्ता रमेश राजपाल ने सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने